फैलोपियन ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय – Fallopian Tubal ke Gharelu Upay

महिलाओं में निःसंतानता के जितने भी भी कारण होते है उनमें से 25% से 35% मामलों में फैलोपियन ट्यूब मुख्य कारण के रुप में उभर कर आता है। महिला जननांग का एक बहुत ही इंपोर्टेंट भाग होता है। प्रत्येक महिला में दो ट्यूब होती है।

यह एक तरफ से गर्भाशय से जुड़ी होती है तथा दूसरी ओर से यह अंडाशय से जुडी होती है। ट्यूब के कोई ऐसे लक्षण नही होते है जिसके आधार पर पता चल सके की ट्यूब ब्लॉकेज है। ब्लॉकेज की जानकारी तभी पता चल पाती है जब कोई महिला गर्भधारण की कोशिश करती है।

ट्यूब बंद होने का मुख्य कारण हाइड्रोसाल्पिनक्स (hydrosalpinx) को माना जाता है परंतु इसके अलावा भी कुछ ऐसे कारण है जिससे आपकी ट्यूब बंद हो सकती है।

फैलोपियन ट्यूब को खोलने के प्राकृतिक उपचार

फैलोपियन ट्यूब , फैलोपियन ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय

यदि आप नेचुरल ट्रीटमेंट के द्वारा अपनी फैलोपियन ट्यूब को खोलने की कोशिश कर रही है तो आपको सबसे पहले अपनी आदतों में सुधार करना पड़ेगा जिससे आपकी ट्यूब जल्द ही खुल जायेगी।

फैलोपियन ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय

  • स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक हर साल केवल भारत में 11 करोड़ लोग ऐसे है जिनकी सेहत के धूम्रपान की वजह से खराब होती है। इसलिए भूलकर भी धूम्रपान न करें।
  • यदि आपकी फैलोपियन ट्यूब किसी संक्रमण की वजह से हुई है तो आप अपने भोजन में विटीमिन सी युक्त खाद्य पदार्थो को शामिल करना चाहिए।
  • सेहत की खराबी का मुख्य कारण तनाव को माना गया है इसलिए अपने जीवन में तनाव बिल्कुल भी लायें। अपने मन को हमेशा शातं रखें एवं मन शांत करने के लिए आप योग व्यायाम का सहारा ले सकती है।
  • लहसुन में पर्याप्त मात्रा में  एंटीबायोटिक और एंटीइंफ्लेमटरी गुण पाये जाते है। लहसुन को नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल पदार्थो की श्रेणी में रखा गया है। लहसुन का नियमित रुप से सेवन अगर आप किसी चिकित्सक की सलाह के अनुसार करते है तो जरुर इससे आपको लाभ मिलेगा।
  • अपनी डाइट में अदरक, हल्दी तथा दालचीनी जैसे खाद्य पदार्थो को शामिल करें।

उपरोक्त सभी घरेलु उपाय प्रारंभ करने से पूर्व किसी अच्छे चिकित्सक का परामर्श जरुर लें, जिससे आपको जल्द ही स्वास्थ्य लाभ हो सके।

और पढ़े –


टिप्पणियाँ