ट्यूबल ब्लॉकेज का आयुर्वेदिक उपचार | Ayurvedic Treatment for Tubal Blockage

ट्यूबल ब्लॉकेज का आयुर्वेदिक उपचार - Ayurvedic Treatment for Tubal Blockage


माँ बनना शायद हर एक स्त्री का ख़्वाब होता है। माँ बनने के बाद ही महिला को संपूर्णता की प्राप्ति होती है। परंतु इस भागदौड़ और खराब खान पान की वजह से कुछ ऐसी भी महिलाएं है जो इस सुख से दूर होने लगती है क्युकी और उनमे ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या आ जाती है।

हजारों कोशिशें करने के बाद भी उन्हें माँ बनने की खुशी हासिल नही हो पाती है। माँ नहीं बन पाने के कई सारे कारण हो सकते है। इन्हीं सभी कारणों में से एक है ट्यूबल ब्लॉकेज Tubal blockage treatment जिसके कारण महिलाएं माँ नही बन पाती है।

ट्यूबल ब्लॉकेज (Tubal Blockage) की मीडिया रिपोर्ट के बारें में बात करें तो पैल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (PID) इसका मुख्य कारण माना जाता है।

fallopian tube blockage के आंकड़े कहते है कि यदि किसी महिला की एक बार ट्यूब बंद हो जाती है तो 12% इनफर्टिलिटी की संभावना बढ़ जाती है, दो बार ब्लॉक होने पर 23% इनफर्टिलिटी तक बढ़ जाती है तथा तीन बार ट्यूब बंद होने के बाद 53% तक निःसंतानता की संभावना होती है”।

फैलोपियन ट्यूब तीन प्रकार से Blocked हो सकती है – Tubal Blockage in Hindi

1. डिस्टल ट्यूबल ब्लॉकेज –  जब फैलोपियन ट्यूब अंडाशय की ओर से बंद हो जाती है तो इस प्रकार के अवरुद्ध को Distal Tubal Blockage कहते है।

2. मिडसेग्मेंट ब्लॉकेज – फैलोपियन ट्यूब जब बीचोंबीच बंद हो जाती है तो उसे Midsegment Blockage के नाम से जानते है।

3. प्रोक्सिमल ट्यूब ब्लॉकेज – गर्भाशय (यह ट्यूब का अंतिम छोर होता है) की ओर से जब ट्यूब बंद हो जाती है तो उसे Proximal Tube Blockage कहते है।



फैलोपियन ट्यूब कई कारणों से बंद हो सकती है जो कि इस प्रकार है – 

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के कारण – Fallopian Tube ke karan

  1. पैल्विक संक्रमण 
  2. च़़ॉकलेट शिष्ट
  3. यौन संचारित रोग, जैसे कि गोनोरिया या क्लैमाइडिया ।
  4. एंडोमेट्रियोसिस, एक ऐसी स्थिति जिसके कारण गर्भाशय के बाहर गर्भ का अस्तर विकसित होता है
  5. पेट की सर्जरी ।
  6. हाइड्रोसालपिनक्स।

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की आयुर्वेदिक दवा – Ayurvedic Treatment for Tubal Blockage

  • अश्वगंधा
  • गुग्गुल
  • शतावरी
  • जायफल
  • गुक्षुरा

ये भी पढ़े –

बिना सर्जरी के फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का इलाज – Fallopian Tube blockage treatment without surgery in hindi

आयुर्वेदिक उपचार फैलोपियन ट्यूब की रुकावट को दूर करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। आयुर्वेदिक उपचार में औषधि गुणों से परिपूर्ण हर्बल दवाओ का प्रयोग किया जाता है।

फैलोपियन ट्यूब की रुकावट को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक उपचार बहुत ही प्रभावी है। आयुर्वेद बिना किसी दुष्प्रभाव छोड़े महिला की ट्यूब का खोलने में सक्षम है।

पंचकर्म थेरेपी से बंद फैलोपियन ट्यूब का उपचार – Ayurvedic Treatment for Tubal Blockage in Hindi

अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए आयुर्वेद की पंचकर्म थेरेपी का भी सहारा लिया जाता है। पंचकर्म थेरेपी के अंतर्गत आने वाले उत्तर बस्ती थेरेपी फैलोपियन ट्यूब की रुकावट को दूर करने के लिए रामबाण उपचार है।

उत्तरबस्ती के द्वारा महिला शरीर का पूरी तरह से शुद्दिकरण हो जाता है और महिलाओं के शरीर में होने वाले त्रिदोष – पित्त दोषकप दोष तथा वात दोष को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाता है।

उत्तर बस्ती कर्म महिलाओं में होने वाली फैलोपियन ट्यूब की रुकावट को दूर करने के लिए बहुत ही सटीक तथा लाभकारी उपचार है।

उत्तर बस्ती चिकित्सा पद्धति के अनुसार कुछ औषधीय तेलों को योनि मार्ग के द्वारा महिलाओं के प्रजनन अंगों तक पहुंचाया जाता है। जिससे महिलाओं के प्रजनन अंग सक्रिय होकर अच्छी प्रकार से प्रजनन के लिए तैयार हो जाते है।

आशा आयुर्वेदा निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा बताती है कि उत्तर बस्ती चिकित्सा प्रणाली में त्रिदोषनाशक औषधियों को प्रयोग में लिया जाता है। इन त्रिदोषनाशक औषधियों के द्वारा महिलाओं के दोषों में संतुलन हो जाता है और वह गर्भधारण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती है।

पंचकर्म की उत्तरबस्ती थेरेपी के अतिरिक्त अन्य चार और भी पद्धतियाँ है जैसे 

जिनके प्रयोग से महिलाओं को संतान प्राप्ति में आ रही बाधा सफलता के साथ दूर किया जाता है।

पंचकर्म थेरेपी के द्वारा आप निःसंतानता जैसी जटिल बीमारी का निवारण बहुत ही जल्द कर सकती है। इसके साथ-साथ खुद को फिट एवं हैल्दी रखने करने लिए आप पंचकर्म की थेरेपी ले सकती है।

टिप्पणियाँ