Success Story for Infertility

 ममता सक्सेस स्टोरी

माँ बनने का सपना शादी के बाद हर स्त्री के जीवन को परिपूर्ण करने के बेहद जरुरी होता है। ऐसी ही एक आस मन में

लिए हुए ममता जी ने लम्बे समय तक माँ बनने की असफल कोशिश जारी रखी लेकिन जब कोई परिणाम नहीं निकला

तो उन्होंने डॉक्टर से मिलकर कुछ टेस्ट करवाए। 




टेस्ट की रिपोर्ट आने पर उन्हें पता चला कि Tubal Blockage होने के कारण वो माँ नहीं बन पा रही हैं और अब उन्हें IVF

का सहारा लेना पड़ेगा जिसमे काफी खर्च हो जायेगा। लेकिन वो प्राकृत रूप से ही कन्सीव करना चाहती थी। 

इसी तनाव में उनके जीवन की ज्योति धीरे धीरे मंद होने लगी और उन्होंने लोगों से मिलना जुलना भी बंद कर दिया। ऑनलाइन बहुत सारे नुस्खे और डॉक्टर के बारे में पता किया लेकिन कहीं भी विश्वास नहीं हो पा रहा था तभी यूट्यूब वीडियो के माध्यम से उन्होंने Aasha Ayurveda के बारे में जाना और अपॉइंटमेंट लेकर क्लिनिक आयीं। 



डॉक्टर से मिलने के बाद उन्हें विश्वास हो गया था की अब वो फिर से माँ बन सकती हैं। उन्होंने लगातार चार महीने तक थेरेपी, डाइट और दवाई को डॉक्टर के सुझाव के अनुसार फॉलो किया और फिर उन्हें वह खबर मिली जिसका वर्षों से इंतजार था। पांचवें महीने जब डॉक्टर ने उनकी Pregnancy कन्फर्म की तब उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।

अगले नौ महीने तक उन्होंने जब भी जरुरत पड़ी ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड Doctor से संपर्क किया और अपने सारे Doubts Clear किये। उनकी प्रेगनेंसी काफी स्मूथ रही और एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया। उस बच्चे के जन्म से उनके घर की खोयी हुयी रौनक लौट आयी। आपके जीवन के इस महत्वपूर्ण और सुखद जर्नी की शुरुआत के लिए आशा आयुर्वेदा की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। 

अगर आप भी Infertility से जुड़ी किसी समस्या से जूझ रहे हैं और Ayurvedic इलाज के द्वारा Naturally Conceive करना

चाहती हैं तो डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें : 9811773770


टिप्पणियाँ